मरीन नेसनल पार्क की Visit के समय ध्यान में रखे यह सब बाते।

      नरारा टापू जामनगर सिटी से लगभग 60 किमी दूरी पर है। द्वारिका रोड से 20 किलोमीटर पे by road वहा जा सकते हैं.

अगर आप भी, गुजरात के जामनगर जिल्ले में स्थित नरारा टापू, मरीन नेशनल पार्क जा रहे है तो कुछ बाते आपको पता होनी चाहिए और कुछ महत्वपूर्ण सूचनका पालन करना चाहये।
नरारा ओर पिरोटन टापू मरीन नेशनल पार्क की ऐसी जगह है जाहा आपको समुद्र तट से थोड़े दूर 1-2 की.मि. चलते चलते समुद्री जीवन(Marine Life) देखनो को मिलता है, ज्यादातर यह जगह प्राकृतिक अभ्यास, परवाल(Corals) ओर उसमें निवासी वन्यजीव को देखने हेतु विश्व विख्यात है.
ओर आप भी इसी हेतु वहा घूमने के लिए जा रहे है, तो नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बाते ओर सूचनाओ की आपको जानकारी होनी चाहिए ।
Narara Pirotan Poshitra islands Marine National Park Jamnagar gujarat milan

नरारा - पिरोटन टापू के प्रवास में किस चीज़ों का ध्यान रखे.
1) परमिशन लेके ही प्रवेश करें, वहाँ से ही परमिशन फी 50rs/व्यक्ति में मिल जायेगी।
2) Sport shoes compulsory: अच्छे- टिकाऊ और पानि मे चल सके वैसे जूत्ते साथ रखे, क्योंकि वहां पे 1 feet गहरे पानी मे चलके जाना होता है तो पानिमे तिकछन संख ओर पत्थर से आप safe रहेंगे।
3) अगर आप पूरा दिन वहा घूमने का सोच रहे हो तो खाने की चीज़-बस्तु साथ ले जा सकते है, वहां पीने के पानी के अलावा कुछ मिलता नही है। वो एक अभ्यारण है.
4) पालतू प्राणी वहां अलाउड(Not Allow) नही है।
5) मार्गदर्शक(Guide) की व्यवस्तता पहले से करले. ( Call for guide: 9979666483 )
6) वहां पे कचरा फैलाना जुर्म है वहा पे रखे हुए कूड़ेदान का इस्तेमाल करे।
7) वहां पे पायेजाने वाले समुद्री चीज-बस्तुए जैसे कि शंख, छिप, कोरल, एल्गी, स्पॉन्ज इत्यादि वहाँसे लेजाना सख्त मना है ओर इस जुर्मके लिए वन्यजीव धारा के तहत कार्यवाही हो सकती हैं।
       Watch videos of Marine life  : Click Here..
8) सबसे खास बात, नरारा टापू पे मुख्य बात है समुद्री जीवों को देखना, ओर वो पानी चले जाने के बाद देखने मिलते है, मतलब LowTide में हम 1-2 km चलके पानी मे यह देख सकते है, ओर इस लो टाइड (Low tide ) का समय रोज़ अलग अलग रहता है, तो उसका पता आप, वहाँ जाने से पहले लगा ले.
【 ओर कुछ सवाल है आपके मनमे तो आप नीचे कॉमेंट (comment) करके पूछ सकते है 】
- Milan Kantariya

instagram.com/milan_kantariya/ 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Snake and Birds Rescue Helpline Number of Jamnagar. પક્ષી અને સાપ બચાવવા હેલ્પલાઇન નમ્બર જામનગર

અભયારણ્ય_એટલે_શું. ? what is the Sanctuary?

Tide Times of Narara, Marine National park Jamnagar. gujarat